Holi Wishes for Husband in Hindi
गुनगुना रही है धरती
और नीला है आसमान,
दुआ है होली पर मेरी
पूरे हो आपके हर अरमान।
——–
रंगों और खूब सारे उत्साह के साथ जीवन के जश्न को मनाने का समय फिर से आ गया है। होली के इस रंगीन त्यौहार का पूरा आनंद लें! होली मुबारक…!!
——
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
—–
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली
मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली
होली मुबारक…!!
———
तेरी मुस्कान बिखेरे रंग – रंग,
आया प्यारा त्यौहार जो होली का,
रंग-ग़ुलाल से सराबोर कर दूँ तुझको,
मुझ पर चढ़ा बुखार वो होली का।
——
रंगों का पर्व होली, देखो फिर आ गया
नवरंग से सजा हुआ, बादल जो छा गया
सभी लोग कर रहे हैं, हंसी और ठिठोली
आओ प्रेम से खेलें, यह पर्व जो होली…
——
रंगो की फुवार हैं, गीत की बहार हैं
बनता जो प्यार हैं, होली का त्यौहार हैं
——-